About us
हिन्द रक्षक संघ एक गैर राजनीतिक सनातन संगठन है, जिसके लंदन, यूरोप, अमेरिका एवम् फ्रांस जैसे कही देशो मे और भारत के 28 राज्यों में हिन्द रक्षक संघ, दुर्गा सेना एवं गौ रक्षा सेना के हजारों कार्यकर संत महात्माओं और पुजारी के मार्गदर्शन से सनातनीओ को मददरूप होने के लिए सदैव कार्यरत है।
हिन्द रक्षक संघ की स्थापना माननीय डॉ. सीमा पटेल द्वारा फागुन पूर्णिमा के पावन अवसर दि. 08 मार्च 2023को की गई थी। हिन्द रक्षक संघ (HRS) का उद्देश्य हिन्दू समाज की रक्षा करना,भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना, जातिवाद का अंत, गौ माता की रक्षा, लव जिहाद ,लैंड जिहाद एवं धर्मांतर आदि को रोकना है।