About Us

हिन्द रक्षक संघ एक गैर राजनीतिक सनातन संगठन है, जिसके लंदन, यूरोप, अमेरिका एवम् फ्रांस जैसे कही देशो मे और भारत के 28 राज्यों में हिन्द रक्षक संघ, दुर्गा सेना एवं गौ रक्षा सेना के हजारों कार्यकर संत महात्माओं और पुजारी के मार्गदर्शन से सनातनीओ को मददरूप होने के लिए सदैव कार्यरत है।
हिन्द रक्षक संघ की स्थापना माननीय डॉ. सीमा पटेल द्वारा फागुन पूर्णिमा के पावन अवसर दि. 08 मार्च 2023को की गई थी। हिन्द रक्षक संघ (HRS) का उद्देश्य हिन्दू समाज की रक्षा करना,भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना, जातिवाद का अंत, गौ माता की रक्षा, लव जिहाद ,लैंड जिहाद एवं धर्मांतर आदि को रोकना है।
देश में रह रहे अवैध घुसपैठियों को जल्द से जल्द उनके देश भेजने के लिए समय-समय पर आंदोलन करना, CAA, NRC जैसे कानूनो का समर्थन करना, देश में जनसंख्या नियंत्रण पर सख्त कानून बनाने के लिए समय-समय पर आंदोलन करके सरकार से संसद में बिल बनाने की मांग करना।
राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त, 26 जनवरी एवं अन्य राष्ट्रीय पर्व मनाने का आयोजन करना, भारतवर्ष के महापुरुषों की जयंती मनाना, समय-समय पर हिंदुओं को जागृत करने के लिए सम्मेलन का आयोजन करना